नागेरबाजार में पत्नी की हत्या के मामले में फरार पति गिरफ्तार

नागेरबाजार थाना क्षेत्र के छाताकल इलाके में ब्यूटी बोस नामक महिला की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को फरार आरोपी पति अमित बोस को गिरफ्तार कर लिया.

By SUBODH KUMAR SINGH | October 19, 2025 12:16 AM

10 साल के बेटे की आंखों के सामने दी थी वारदात को अंज

पुलिस ने आरोपी को उसके एक रिश्तेदार के घर से पकड़ा

संवाददाता, बैरकपुर.

नागेरबाजार थाना क्षेत्र के छाताकल इलाके में ब्यूटी बोस नामक महिला की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को फरार आरोपी पति अमित बोस को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी नागेरबाजार में अपने एक रिश्तेदार के घर आया था, तभी उसे पकड़ लिया गया.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात पति-पत्नी एक ही कमरे में सोये थे. आरोप है कि किसी बात पर विवाद बढ़ने पर अमित बोस ने गुस्से में आकर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात के समय उनका 10 वर्षीय बेटा भी कमरे में मौजूद था. घटना के बाद आरोपी अलमारी से गहने और नकदी लेकर फरार हो गया था. पुलिस के अनुसार, महिला और उसके पति के बीच पहले से ही कटु संबंध थे और अमित बोस को अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक था. घटना के बाद वह बीरभूम भाग गया था, लेकिन बाद में वापस लौटकर रिश्तेदार के घर आया, जहां पुलिस ने उसे दबोच लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है