सियालदह स्टेशन के समीप आर्म्स के साथ युवक अरेस्ट

सियालदह स्टेशन के पास से सियालदह ट्रैफिक गार्ड के पुलिसकर्मियों ने एक युवक का काफी दूर तक पीछा कर अंतत: उसे पकड़ लिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 14, 2025 1:39 AM

संवाददाता, कोलकाता

सियालदह स्टेशन के पास से सियालदह ट्रैफिक गार्ड के पुलिसकर्मियों ने एक युवक का काफी दूर तक पीछा कर अंतत: उसे पकड़ लिया. उसकी जांच करने पर उसकी शर्ट से आर्म्स बरामद किया गया. घटना बुधवार सुबह की है. इसके बाद उसे इंटाली थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार युवक का नाम पंकज विश्वास (30) उर्फ मिस्टी बताया गया है. वह इंटाली थानाक्षेत्र स्थित पॉटरी रोड का निवासी है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि, बुधवार सुबह 5.40 बजे पंकज सियालदह स्टेशन के पास बेलियाघाटा रोड के पास संदिग्ध रूप से घूम रहा था. उस समय वहां सियालदह ट्रैफिक गार्ड के होमगार्ड सुजीत खनरा और सर्जेंट हिरणमय सरकार ड्यूटी पर थे. पुलिस को देखते ही पकड़े जाने के डर से युवक भागने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और कुछ ही देर में उसे पकड़ लिया.

तलाशी के दौरान उसकी शर्ट के अंदर छिपा हुआ एक आर्म्स पुलिसकर्मियों ने बरामद किया. इसके बाद उसे इंटाली थाने को सौंप दिया गया. पंकज के पास से जब्त हथियार निष्क्रिय हालत में मिला. उसे पुलिसकर्मियों ने जब्त कर लिया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसके पास यह हथियार कहां से आया. वह इस हथियार का क्या करनेवाला था. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है