हाथी के हमले से जख्मी युवक की अस्पताल में मौत

झाड़ग्राम जिला अंतर्गत सांकराइल थाना क्षेत्र के केंदुडांगरी गांव में हाथी के हमले से जख्मी हुए एक युवक की अस्पताल में चिकित्साधीन अवस्था में मौत हो गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 9, 2025 2:16 AM

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

झाड़ग्राम जिला अंतर्गत सांकराइल थाना क्षेत्र के केंदुडांगरी गांव में हाथी के हमले से जख्मी हुए एक युवक की अस्पताल में चिकित्साधीन अवस्था में मौत हो गयी. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम संजीत महतो (25 ) है. वह केंदुडांगरी गांव का निवासी था. गौरतलब है कि केंदुडांगरी गांव जंगल से सटा हुआ है.

संजीत खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान जंगल में मौजूद पांच हाथी भोजन की तलाश में खेत में पहुंचे. हाथियों को देखकर संजीत ने भागने की कोशिश की. इस दौरान एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया.

उसे जख्मी अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में चिकित्साधीन अवस्था में उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं वन विभाग का कहना है कि जल्द ही इलाके के जंगल में मौजूद हाथियों को खदेड़ा जायेगा. घटना के बांद से ग्रामीणों में दहशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है