मकान की कच्ची दीवार ढहने से दो बेटियों समेत महिला की मौत

दक्षिण 24 परगना जिले के मंदिरबाजार थाना क्षेत्र के कामारपाड़ा इलाके में कच्चे मकान की दीवार ढहने से एक महिला व उसकी दो बेटियों की मौत हो गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | September 6, 2025 1:21 AM

मंदिरबाजार इलाके की घटना

संवाददाता, कोलकातादक्षिण 24 परगना जिले के मंदिरबाजार थाना क्षेत्र के कामारपाड़ा इलाके में कच्चे मकान की दीवार ढहने से एक महिला व उसकी दो बेटियों की मौत हो गयी. घटना गुरुवार देर रात की है. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया. मृत महिला का नाम बृहस्पति कर्मकार (35) बताया गया. वहीं, दोनों बेटियों के नाम शीला (15) और प्रिया (10) बताये गये हैं.

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात खाना खाने के बाद बृहस्पति अपनी दोनों बेटियों के साथ एक कमरे में सो रही थी. आधी रात को अचानक मकान की एक दीवार भरभराकर गिर गयी और मां-बेटियां मलबे में दब गयीं. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और मलबा हटाने लगे. थाने को सूचना दी गयी. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बृहस्पति को बंगाल सरकार की ‘बांग्लार बाड़ी’ योजना के तहत पक्का घर बनाने के लिए पहली किस्त का पैसा मिल चुका था. लेकिन बारिश और काम में देरी की वजह से वह पुराने मिट्टी के घर में ही रह रही थी. लगातार हो रही बारिश ने घर को कमजोर कर दिया था और आखिरकार यह त्रासदी हो गयी. हादसे की खबर मिलते ही मंदिरबाजार के तृणमूल विधायक जयदेव हाल्दार मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक परिवार के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस साल लगातार बारिश के कारण जिले में मिट्टी के कुछ घरों के गिरने की पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है