प्लाईवुड फैक्टरी में लगी भयावह आग

अशोकनगर थाना अंतर्गत तुलसा इलाके की एक प्लाईवुड फैक्टरी में मंगलवार को अचानक भयावह आग लग गयी. खबर पाकर मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 19, 2025 12:10 AM

संवाददाता, बारासात.

अशोकनगर थाना अंतर्गत तुलसा इलाके की एक प्लाईवुड फैक्टरी में मंगलवार को अचानक भयावह आग लग गयी. खबर पाकर मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं. घंटों मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि आग में फैक्टरी पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी है. काफी अधिक नुकसान बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, प्लाईवुड फैक्टरी तुलसा इलाके में स्थित है. हमेशा की तरह ही मंगलवार को निर्धारित समय पर फैक्टरी में काम शुरू हुआ था.

फैक्टरी के अलग-अलग हिस्सों में लकड़ी के पुर्जे और प्लाईवुड लगे हैं. काम के दौरान ही अचानक मजदूरों ने फैक्टरी में आग की लपटें देखी. मजदूरों में दहशत फैल गयी. पहले तो मजदूरों ने खुद ही पानी से आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग नहीं बुझ सकी. कुछ देर में ही आग पूरी फैक्टरी में फैल गयी. इसके बाद तुरंत दमकल को सूचना दी गयी. प्लाइवुड ज्वलनशील होने की वजह से आग तेजी से फैलती गयी. कुछ देर बाद दमकल के दो इंजन मौके पर पहुंचे. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. हालांकि फैक्टरी जलकर राख हो गयी. दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग शॉर्ट सर्किट से लगी या कोई और वजह है? इसकी जांच की जा रही है. फैक्टरी के आसपास का इलाका खाली होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. घटना के दौरान सभी कर्मचारियों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है