एसआइआर का डर दूर करने को अभिषेक का नया जनसंपर्क अभियान
एसआइआर को लेकर लोगों में फैल रहे डर को दूर करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने एक नया जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. उनके निर्देश पर डायमंड हार्बर के तृणमूल नेता हर मोहल्ले में ‘चाय की चुस्की, विकास की कहानी’ नामक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं.
कोलकाता.
एसआइआर को लेकर लोगों में फैल रहे डर को दूर करने के लिए तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने एक नया जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. उनके निर्देश पर डायमंड हार्बर के तृणमूल नेता हर मोहल्ले में ‘चाय की चुस्की, विकास की कहानी’ नामक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इस पहल का उद्देश्य आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित करना और राज्य सरकार की विकास परियोजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाना है. साथ ही, अगले साल दिसंबर में अभिषेक बनर्जी के सेवाश्रम के शुभारंभ की जानकारी भी इस जनसंपर्क अभियान के माध्यम से दी जायेगी. कार्यक्रम के तहत मंदिर परिसरों, सामाजिक संस्थाओं, क्लबों, बाजारों की चाय दुकानों, पार्कों, ऑटो-टोटो व बस स्टैंडों और प्रत्येक बूथ पर अगले तीन महीनों तक चाय पार्टी आयोजित की जायेगी. इन बैठकों में प्रत्येक बूथ के प्रभावशाली नागरिकों, समाजसेवियों, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और गैर-राजनीतिक हस्तियों को आमंत्रित किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल पर एक सुझाव पेटी भी रखी जायेगी, जिसमें स्थानीय निवासी अपनी समस्याएं लिखकर डाल सकेंगे. इस दौरान एसआइआर से संबंधित जागरूकता फैलाने और एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने की भी योजना है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को डायमंड हार्बर विधानसभा के पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने किया. इस मौके पर विधायक पन्नालाल हल्दर सहित पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. उपस्थित लोगों को चाय और बिस्कुट वितरित किये गये. इधर, अभिषेक बनर्जी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 15 सदस्यीय टीम गठित करने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
