केष्टोपुर में पिकअप वैन ने कई वाहनों को मारी टक्कर

ट्रैफिक एएसआइ समेत पांच जख्मी

By SANDIP TIWARI | September 14, 2025 12:39 AM

ट्रैफिक एएसआइ समेत पांच जख्मी

कोलकाता. विधाननगर के केष्टोपुर में शनिवार सुबह एक पिकअप वैन ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक महिला ट्रैफिक एएसआइ समेत पांच लोग घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना में शामिल पिकअप वैन को जब्त करते हुए पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के अनुसार, घटना शनिवार सुबह सात बजे की है. बागुईहाटी से दमदम पार्क जाने के रास्ते में केष्टोपुर सिग्नल पर यह दुर्घटना हुई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में जा रही एक पिकअप वैन ने सिग्नल पर खड़ी कई बाइक समेत वाहनों को टक्कर मार दी. इस दौरान एक बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा.

वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यहीं नहीं, अन्य कई लोग भी जख्मी हुए. इस दौरान वहां सिग्नल पर तैनात एक महिला ट्रैफिक एएसआइ भी घायल हो गयी. कुल पांच घायलों को अस्पताल भेजा गया.

मौके पर पहुंची बागुईहाटी थाने की पुलिस ने वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है कि पिकअप वैन का ड्राइवर नशे में तो नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है