भाजपा विधायक के खिलाफ दर्ज हो सकता है मामला, अफसरों को धमकाने का आरोप

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए कोलकाता पुलिस मामला दर्ज कर सकती है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 10, 2025 1:58 AM

संवाददाता, कोलकाता

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए कोलकाता पुलिस मामला दर्ज कर सकती है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, डिंडा पर शनिवार को पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ तक आयोजित रैली के दौरान पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर धमकाने और उन पर हमला करने का आरोप है. रैली का आयोजन आरजी कर अस्पताल की एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया गया था. उन्होंने कहा कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर और अन्य के खिलाफ कई मामले दर्ज होने की संभावना है.

अधिकारी ने बताया, ‘शनिवार की रैली के दौरान डिंडा ने ड्यूटी पर तैनात हमारे अधिकारियों को धमकाया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने एक आइएएस अधिकारी के सुरक्षाकर्मी पर भी हमला किया. सौभाग्य से अधिकारी को चोट नहीं आयी, क्योंकि उसने हेलमेट पहना हुआ था.’ उन्होंने बताया कि अशोक डिंडा द्वारा पुलिस अधिकारियों को धमकाने और गाली देने का वीडियो प्राप्त हुआ है.

क्या है अशोक डिंडा का बयान?

अशोक डिंडा ने प्रदर्शन के दौरान एक निजी समाचार चैनल से कहा, ‘वह दिन दूर नहीं, जब पुलिस को भी बुरी तरह पीटा जायेगा. मैं स्पष्ट रूप से कह रहा हूं कि एक बार हमारी पार्टी नेतृत्व ने हरी झंडी दे दी, तो हम पुलिस को इस तरह से पीटेंगे कि उन्हें ममता बनर्जी के ‘आंचल’ (साड़ी का पल्लू) के पीछे छिपना पड़ेगा. हम शांतिपूर्वक रैली कर रहे थे, जब पुलिस ने बिना किसी कारण के हम पर लाठीचार्ज किया. मैं एक विधायक हूं और मैं यह कह रहा हूं.’ गौरतलब है कि पुलिस ने अशोक डिंडा के इस कथित बयान को लेकर ही मामला दायर करने की तैयारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है