होली के दिन दुकान नहीं खोलने पर व्यवसायी पर किया हमला
बशीरहाट में शराब के नशे में धुत युवकों ने किया हंगामा
बचाने गयी गर्भवती महिला को भी दिया धक्का बशीरहाट. बागदा कृषक बाजार के सामने तृणमूल श्रमिक संगठन के पार्टी कार्यालय के पास होली के दिन दुकान नहीं खोलने पर तृणमूल के ग्राम पंचायत प्रधान के समर्थकों द्वारा व्यवसायी पर हमले करने, दुकान में तोड़फोड़ और बचाने आये उसकी गर्भवती पत्नी को धक्का देने का आरोप लगा है. घटना को लेकर व्यवसायी राजू विश्वास की पत्नी ने बागदा थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इधर, आरोपियों में शामिल शुभेंदु मंडल ने आरोपों को खारिज किया है. उसका आरोप है कि राजू विश्वास ने एक दिव्यांग युवक को मारा-पीटा था, जिसे लेकर ही उसे सतर्क करने पर उल्टे राजू ने हमला किया. दुकानदार राजू विश्वास का कहना है कि उसकी दुकान के सामने ही बागदा ग्राम पंचायत प्रधान संजीत सरकार के समर्थकों द्वारा अक्सर अड्डा लगाया जाता है. हमला करनेवाले सभी शराब के नशे में थे. उनकी दुकान में तोड़फोड़ की गयी. पास स्थित घर को निशाना बना कर ईंट भी फेंकी गयी. इस संबंध में बनगांव के सांगठनिक जिला तृणमूल अध्यक्ष विश्वजीत दास ने कहा कि उन्होंने घटना के बारे में सुना है. पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी. कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. बागदा थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
