दुर्गापूजा को ब्रांड बनायेगी पश्चिम बंगाल सरकार
कोलकाता: विजया दशमी के साथ ही दुर्गापूजा का समापन हो गया. अब विसर्जन की बारी है. कोलकाता की दुर्गापूजा की चमक अब सिर्फ पश्चिम बंगाल तक ही सीमित नहीं रह गयी है, बल्कि देश-विदेश तक इसकी रौशनी पहुंच चुकी है. तरह-तरह की थीम पर आधारित एक से बढ़ कर एक खूबसूरत मंडप, नजरों को चकाचौंध […]
कोलकाता: विजया दशमी के साथ ही दुर्गापूजा का समापन हो गया. अब विसर्जन की बारी है. कोलकाता की दुर्गापूजा की चमक अब सिर्फ पश्चिम बंगाल तक ही सीमित नहीं रह गयी है, बल्कि देश-विदेश तक इसकी रौशनी पहुंच चुकी है. तरह-तरह की थीम पर आधारित एक से बढ़ कर एक खूबसूरत मंडप, नजरों को चकाचौंध करतीं सजावट, बेहतरीन कलाकारों द्वारा तैयार की गयी प्रतिमाएं बड़ी संख्या में देश-विदेश के लोगों को महानगर की आेर खींच रही हैं.
राज्य सरकार दुर्गा पूजा की चमक को राज्य पर्यटन की यूएसपी बनाने की सोच रही है. शुक्रवार को महानगर के रेड रोड में होनेवाले दुर्गा पूजा कार्निवल को सरकार की पूजा की ब्रांडिग योजना के एक हिस्सा के रूप में देखा जा रहा है. कुछ लोग तो कोलकाता की दुर्गापूजा की तुलना ब्राजील के विश्वविख्यात कार्निवल तक से करने लगे हैं. ब्राजील के कार्निवल की तरह ही अब दुर्गापूजा देखने के लिए भी बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी महानगर पहुंचते हैं.
अधिक संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार दुनिया के सामने महानगर की दुर्गापूजा को ब्रांड के रूप में पेश करने जा रही है. इसकी एक झलक रेड रोड पर शुक्रवार को होनेवाली शोभायात्रा में देखने को मिलेगी. जहां विसर्जन से पहले महानगर की कुछ बेहतरीन प्रतिमाआें की एक झांकी निकाली जायेगी. राज्य सरकार का लक्ष्य दुनिया भर के पर्यटकों के सामने ब्रांड बंगाल को पेश करना है. इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है. इस शोभायात्रा में महानगर की कुछ बेहतरीन दुर्गा प्रतिमाएं देखने को मिलेंगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की भी संभावना है. सौ ढाकियों की टोली लोक कला पेश करेंगे. 50 हजार लोग इस कार्यक्रम को देख सकेंगे. मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगी.
