तीन दिन में 79 बांग्लादेशी मछुआरे किये गये गिरफ्तार
दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन के फ्रेजरगंज क्षेत्र में भारतीय जल सीमा का उल्लंघन कर आये एक बांग्लादेशी ट्रॉलर से सोमवार रात 24 मछुआरों को गिरफ्तार किया गया था
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन के फ्रेजरगंज क्षेत्र में भारतीय जल सीमा का उल्लंघन कर आये एक बांग्लादेशी ट्रॉलर से सोमवार रात 24 मछुआरों को गिरफ्तार किया गया था. इसके पहले गत शनिवार और रविवार को 55 बांग्लादेशी मछुआरों को सीमा उल्लंघन के आरोप में इंडियन कोस्ट गार्ड ने पकड़ा था. यानी तीन दिनों में भारतीय जल सीमा का उल्लंघन के आरोप में पकड़े गये बांग्लादेशी मछुआरों की संख्या 79 पहुंच गयी है. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली धमाके के बाद देश में अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर निगरानी और कड़ी कर दी है. उधर, बांग्लादेश में हालिया राजनीतिक उथल-पुथल के बाद भारत-बांग्लादेश जल सीमा पर दबाव बढ़ा है. लगातार हो रहे अवैध प्रवेश को देखते हुए कोस्ट गार्ड और सुंदरबन जिला पुलिस ने चौकसी काफी बढ़ा दी है. यह अभियान सुरक्षा एजेंसियों के लिए संवेदनशील माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
