बेलघरिया एक्सप्रेस वे पर बच्चों की मौत की घटना में ट्रक चालक सहित 12 गिरफ्तार

कोलकाता : बेलघरिया एक्सप्रेस वे लॉरी के धक्के से चार बच्चों की मौत होने के घटना के सिलसिले में पुलिस ने ट्रक चालक समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार ट्रक चालक का नाम परिमल विश्वास (45) बताया गया है. दमदम थाना की पुलिस ने उसे सोमवार देर रात पुराने बसीरहाट इलाके से गिरफ्तार किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 8:04 PM

कोलकाता : बेलघरिया एक्सप्रेस वे लॉरी के धक्के से चार बच्चों की मौत होने के घटना के सिलसिले में पुलिस ने ट्रक चालक समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार ट्रक चालक का नाम परिमल विश्वास (45) बताया गया है. दमदम थाना की पुलिस ने उसे सोमवार देर रात पुराने बसीरहाट इलाके से गिरफ्तार किया. दूसरी ओर, पुलिस पर हमला करने और इलाके में तनाव की स्थिति पैदा करने के आरोप में पुलिस ने माठकल इलाके में तलाशी अभियान चलाकर 11 लोगों को गिरफ्तार किया. सभी को मंगलवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.

कोर्ट ने आरोपियों को जेल हिरासत में रखने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि सोमवार सुबह बेलघरिया एक्सप्रेस वे पर रवींद्रपल्ली इलाके में ट्रक के धक्के से तीन बच्चों की मौत हो गयी थी, जबकि घटना में घायल एक अन्य बच्चे की देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद नाराज लोगों ने एक्सप्रेस वे पर पुलिस को दुर्घटना को जिम्मेवार ठहराते हुए पुलिस की दो जीप में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दिया.
पुलिस की एक रायफल को भी जला दिया. विशाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाठीचार्ज कर उग्र लोगों को वहां से हटाया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस के रूपये वसूली से बचने के लिए ट्रक चालक भाग रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई. उनका आरोप है कि पुलिस की दो जीप उक्त ट्रक का पीछा कर रही थी. घटना के बाद मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख प्रकट कर घटना के जांच का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और पर्यटन मंत्री ब्रर्त्य बसु ने सोमवार को मृतक के परिजन से मुलाकात की थी.