मोदी की सुरक्षा को लेकर आइबी का अलर्ट, 15 अगस्त को आतंकी कर सकते हैं हमला

नयी दिल्ली/कोलकाता : इंटेलीजेंस ब्यूरो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. खुफिया ब्यूरो के अलर्ट में कहा गया है कि पांच आतंकी 15 अगस्त को लाल किले पर प्रधानमंत्री को निशाना बना सकते हैं. खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने कदम उठाना शुरू कर दिया है. आइबी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 24, 2015 1:23 AM
नयी दिल्ली/कोलकाता : इंटेलीजेंस ब्यूरो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. खुफिया ब्यूरो के अलर्ट में कहा गया है कि पांच आतंकी 15 अगस्त को लाल किले पर प्रधानमंत्री को निशाना बना सकते हैं. खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने कदम उठाना शुरू कर दिया है. आइबी के अलर्ट को देखते हुए प्रधानमंत्री की सुरक्षा और मजबूत की जायेगी. उनकी सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही आइटीबीपी के जवान तैनात रहेंगे.
उधर, केंद्रीय खुफिया ब्यूरो ने पश्चिम बंगाल सरकार को भी सतर्क कर दिया है. अलर्ट में कहा गया है कि 15 अगस्त से पहले माओवादी पश्चिम बंगाल में बड़ा हमला करने की फिराक में हैं. माओवादियों ने बड़ी साजिश रची है. नक्सली हावड़ा, सियालदह स्टेशनों के साथ ही मेट्रो रेलवे को निशाना बना सकते हैं.

इस बीच, केंद्र सरकार से सूचना मिलने के बाद राज्य सरकार ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिये हैं. जंगल महल क्षेत्र के तीन जिले पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा व पुरुलिया की सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है. रेल पुलिस को भी राज्य पुलिस ने सतर्क कर दिया है. खुफिया विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बंगाल में माओवादियों ने नयी कमेटी बना कर एक संगठन तैयार किया है. इस नयी कमेटी से जुड़े माओवादी स्वतंत्रता दिवस के पहले बंगाल में हमला करना चाहते हैं और इन लोगों ने इस बार महानगर को टारगेट बनाया है.

राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा सतर्क किये जाने के बाद यहां सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है. जंगल महल की गतिविधियों पर बराबर नजर रखी जा रही है. रेल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. स्टेशनों पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी बढ़ायी गयी है. ट्रेनों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version