बाथरूम में बंद कर युवती ने खुद को लगायी आग
-मानसिक तनाव बताया जा रहा कारणकोलकाता. बाथरूम में बंद कर एक युवती ने खुद को आग लगा ली. घटना पोर्ट इलाके के अयुब नगर में बुधवार को घटी. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. मृत युवती का नाम फरजाना खातून (23) है. यादवपुर थाने की पुलिस ने गार्डेनरीच थाने के अधिकारियों […]
-मानसिक तनाव बताया जा रहा कारणकोलकाता. बाथरूम में बंद कर एक युवती ने खुद को आग लगा ली. घटना पोर्ट इलाके के अयुब नगर में बुधवार को घटी. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. मृत युवती का नाम फरजाना खातून (23) है. यादवपुर थाने की पुलिस ने गार्डेनरीच थाने के अधिकारियों को बताया कि अयुब नगर की रहने वाली फरजाना खातून नामक एक युवती को झुलसे हालत में बांगुर अस्पताल लाया गया था. चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गयी है. खबर के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने जब जांच शुरू की तो घरवालों ने बताया कि उनकी बेटी काफी दिन से मानसिक तनाव से गुजर रही थी. बुधवार को हाथ में केरोसिन तेल का बोतल लेकर उसने खुद को बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद उसने तेल छिड़क कर आग लगा ली. दरवाजा तोड़ कर उसे गंभीर हालत में एमआर बांगुर अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. पूरी जानकारी सुनने के बाद पुलिस ने अस्पताल से फरजाना के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
