टमकोर परिषद का होली स्नेह मिलन

फोटो विजय बागुई लाये हैकोलकाता. टमकोर परिषद का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम रविवार को रोटरी सदन में आयोजित किया गया. परिषद सदस्यों के साथ टमकोर प्रवासियों ने पूरे जोश -खरोश के साथ होली के इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. संजय दफ्तरी व उनकी पार्टी ने होली के गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 9:03 PM

फोटो विजय बागुई लाये हैकोलकाता. टमकोर परिषद का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम रविवार को रोटरी सदन में आयोजित किया गया. परिषद सदस्यों के साथ टमकोर प्रवासियों ने पूरे जोश -खरोश के साथ होली के इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. संजय दफ्तरी व उनकी पार्टी ने होली के गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम के तहत समाज के गणमान्य लोगों को होली की उपाधियों से अलंकृत भी किया गया. परिषद अध्यक्ष प्रतापसिंह चोरडि़या, मंत्री सेन कुमार भंसाली के साथ रणजीत सिंह कोठारी, बाबूलाल बंका, पन्नालाल गिड़ीया, सुशील गिड़ीया, मनोज गिड़ीया, आलोक चोरडि़या ने आयोजन की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई. कार्यक्रम में टमकोर के वरिष्ठ श्रीचंद चोरिड़या, विशिष्ट समाजसेवी रणजीत सिंह कोठारी आदि अनेक नागरिक उपस्थित थे.