विधाननगर : नौकरी दिलाने के नाम पर 3.5 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार

विधाननगर के टेक्नोसिटी थाने की पुलिस ने एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर 3.5 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 14, 2025 1:45 AM

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस कर रही मामले की जांच

संवाददाता, कोलकाता

विधाननगर के टेक्नोसिटी थाने की पुलिस ने एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर 3.5 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मोहम्मद जहांगीर उर्फ जहांगीर खान है.

पुलिस के मुताबिक, गत दो अगस्त को शपूरजी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की रहनेवाली ब्यूटी मंडल ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उसी कॉम्प्लेक्स के ही रहने वाले जहांगीर खान नामक शख्स ने एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 3.5 लाख रुपये लिये लेकिन उन्हें न ही नौकरी मिली और न ही उसके पैसे वापस मिले. इस मामले में टेक्नोसिटी थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने मंगलवार रात को आरोपी को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है