श्यामबाजार : टैक्सी से 201 कछुए जब्त, यूपी के दो सप्लायर पकड़ाये
उत्तर कोलकाता के श्यामबाजार इलाके में ट्रैफिक कानून तोड़कर भाग रहे टैक्सी को रोकने पर एक बड़ा खुलासा हुआ.
कार्रवाई. ट्रैफिक तोड़कर भागने पर पुलिस ने टैक्सी रोकी, तो हुआ खुलासा
संवाददाता, कोलकाताउत्तर कोलकाता के श्यामबाजार इलाके में ट्रैफिक कानून तोड़कर भाग रहे टैक्सी को रोकने पर एक बड़ा खुलासा हुआ. ट्रैफिक सार्जेंट को टैक्सी के अंदर से एक अजीब सी महक आ रही थी. संदेह के आधार पर टैक्सी की तलाशी लेने पर भीतर से लगभग 201 कछुओं को देखा गया.इन कछुए को यूपी से लाकर उत्तर 24 परगना में बांग्लादेश सीमा पर सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था. श्यामपुकुर थाने की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के दो स्मगलरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के इन कछुओं को जब्त कर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम बाबूलाल कंजर और राकेश कंजर बताये गये हैं. क्या है मामला : पुलिस सूत्र बताते हैं कि मंगलवार सुबह श्यामपुकुर ट्रैफिक गार्ड का एक हवलदार श्याम बाजार चौराहे के पास ड्यूटी पर था. उसने देखा कि एक टैक्सी काफी तेज गति से आकर ट्रैफिक पर रेड सिग्नल तोड़ दिया और आगे भागने लगी. ड्यूटी पर मौजूद हवलदार और ट्रैफिक पुलिसकर्मी टैक्सी को रोकने के लिए दौड़े. वे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के लिए गाड़ी के खिलाफ केस दर्ज करने गये, और तभी ट्रैफिक हवलदार और पुलिसकर्मियों को अजीबोगरीब महक आयी. उन्होंने अनुमान लगाया कि गाड़ी के अंदर कोई न कोई जानवर अवश्य हो सकता है. गाड़ी के अंदर दो लोग बैठे थे.
डिक्की खोलने पर दो बैगों में मिले कछुए
पुलिस सूत्र बताते हैं कि उनसे टैक्सी की डिक्की खोलने को कहा. तभी देखा गया कि अंदर दो बड़े बैग थे. जैसे ही बैग खोले गये, उनमें से दुर्लभ प्रजाति के 201 कछुओं को देखा गया. ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें बरामद किया और श्यामपुकुर थाने की पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने दो यात्रियों, बाबूलाल कंजर और राकेश कंजर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे उत्तर प्रदेश से हावड़ा के लिए ट्रेन में सवार हुए थे. उन्होंने हावड़ा स्टेशन के बाहर एक प्री-पेड बूथ से टैक्सी ली और उत्तर 24 परगना के इच्छापुर की ओर जा रहे थे. तस्करों के एजेंट वहीं थे. दोनों ने उनसे कछुए लेने, रकम का हिसाब लगाने और उत्तर प्रदेश लौटने का प्लान बनाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
