मथुरापुर में मिड-डे मील खाने से 15 विद्यार्थी हुए बीमार, स्कूल में हंगामा
क्षिण 24 परगना के मथुरापुर ब्लॉक में मिड-डे मील खाने से 15 विद्यार्थी बीमार पड़ गये. सभी को मथुरापुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर ब्लॉक में मिड-डे मील खाने से 15 विद्यार्थी बीमार पड़ गये. सभी को मथुरापुर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मथुरापुर नंबर-1 ब्लॉक के खुदादपुर प्राथमिक विद्यालय की है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर विद्यार्थियों को जो मिड-डे मील परोसा गया, उसमें कीड़े पाये गये. भोजन करने के कुछ देर बाद ही कुछ विद्यार्थियों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत हुई. शिक्षकों ने तुरंत सभी बीमार विद्यार्थियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की खबर मिलते ही नाराज अभिभावकों ने स्कूल के गेट पर ताला लगाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान स्कूल की प्रधान शिक्षिका उमा पाल, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और मिड-डे मील के रसोइये स्कूल के भीतर ही फंस गये. स्थिति को संभालने के लिए मथुरापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बातचीत के बाद गेट खुलवाया. प्रधान शिक्षिका उमा पाल ने स्वीकार किया कि मिड-डे मील में कीड़े पाये गये. उन्होंने कहा कि बच्चों के बीमार होने की सूचना तुरंत दी गयी और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अभिभावकों ने आरोप लगाया कि स्कूल में निम्न गुणवत्ता की सामग्रियों से खाना तैयार किया गया था. उन्होंने जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. ब्लॉक प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी पाये जानेवालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश का माहौल है और वे स्कूल प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
