जगदल जूट मिल में अब हफ्ते में छह दिन ही काम होगा

कोलकाता : जगदल जूट मिल के श्रमिक अब सात दिन के बदले छह दिन ही काम करेंगे. मिल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. इस वजह से यह निर्णय लेना पड़ा. इस फैसले से करीब साढ़े तीन सौ अस्थायी श्रमिक प्रभावित होंगे. जानकारी के अनुसार, जगदल जूट मिल की कैंटीन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 23, 2020 3:30 AM

कोलकाता : जगदल जूट मिल के श्रमिक अब सात दिन के बदले छह दिन ही काम करेंगे. मिल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें काफी नुकसान हो रहा है. इस वजह से यह निर्णय लेना पड़ा. इस फैसले से करीब साढ़े तीन सौ अस्थायी श्रमिक प्रभावित होंगे.

जानकारी के अनुसार, जगदल जूट मिल की कैंटीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है. कथित तौर पर एक राजनीतिक दल से संबंधित यूनियन इस पर काबिज होना चाहता है. सीटू नेता रंजीत मंडल का कहना है कि इसी विवाद के चलते प्रबंधन ने सप्ताह में छह ही दिन कार्य का एलान किया है.

Next Article

Exit mobile version