दो सड़क हादसों में महिला सहित दो की मौत

हल्दिया : तमलुक और आगरा में अलग-अलग दो दुर्घटनाओं में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना शुक्रवार सुबह तमलुक के अस्पताल मोड़ की है. तेज रफ्तार से हल्दिया की ओर जा रही एक बस ने एक साइकिल सवार को धक्का मार दिया. मृतक का नाम कालीपद जाना है. वह तमलुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 1:55 AM

हल्दिया : तमलुक और आगरा में अलग-अलग दो दुर्घटनाओं में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना शुक्रवार सुबह तमलुक के अस्पताल मोड़ की है. तेज रफ्तार से हल्दिया की ओर जा रही एक बस ने एक साइकिल सवार को धक्का मार दिया. मृतक का नाम कालीपद जाना है. वह तमलुक का रहने वाला था.

वहीं दूसरी घटना दोपहर को हुई. सेंट्रल बस स्टैंड में ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गयी . इसमें एक महिला राणा मंडल की मौत हो गयी. वह कचुया की रहने वाली थी. इसके अलावा घटना में घायल एक महिला सहित दो अन्य मोटरसाइकिल सवारों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.