भाजपा ने 30 अक्तूबर को 12 घंटे आरामबाग बंद का किया आह्वान

कोलकाता : हुगली जिले के आरामबाग में भाजपा कार्यकर्ता अमीर अली खान की हत्या के खिलाफ भाजपा ने बुधवार, 30 अक्तूबर को 12 घंटे आरामबाग बंद का आह्वान किया है. रविवार को तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष में अमीर अली खान की मौत हो गयी थी. प्रदेश भाजपा के महासचिव सायंतन बसु […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 28, 2019 4:27 PM

कोलकाता : हुगली जिले के आरामबाग में भाजपा कार्यकर्ता अमीर अली खान की हत्या के खिलाफ भाजपा ने बुधवार, 30 अक्तूबर को 12 घंटे आरामबाग बंद का आह्वान किया है. रविवार को तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष में अमीर अली खान की मौत हो गयी थी. प्रदेश भाजपा के महासचिव सायंतन बसु के नेतृत्व में सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के खिलाफ आरामबाग में जुलूस निकाला गया.

श्री बसु ने कहा : तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की है. इस हत्या के खिलाफ भाजपा ने बुधवार को 12 घंटे बंद का आह्वान किया है. पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र बचाये रखने के लिए उनलोगों का आंदोलन जारी रहेगा.

श्री बसु के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अत्याचार मुक्त पश्चिम बंगाल बनाने की मांग तथा तृणमूल कांग्रेस की हत्या की राजनीति के खिलाफ आरामबाग नगरपालिका में जुलूस निकाला और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Next Article

Exit mobile version