प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास नहीं गलेगी ममता बनर्जी की दाल : कैलाश विजयवर्गीय

।। अजय विद्यार्थी ।। कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री से मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मिल ही सकती हैं, लेकिन लोगों को शंका है कि प्रधानमंत्री से राजीव कुमार से बारे बातचीत करने जायेंगी, लेकिन प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 16, 2019 8:14 PM

।। अजय विद्यार्थी ।।

कोलकाता : भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी के प्रधानमंत्री से मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मिल ही सकती हैं, लेकिन लोगों को शंका है कि प्रधानमंत्री से राजीव कुमार से बारे बातचीत करने जायेंगी, लेकिन प्रधानमंत्री सदा ही हमेशा गरीबों के साथ रहते हैं.

चिटफंड में गरीबों का पैसा राजीव कुमार नेतृत्व में लूटा गया था. ममता जी और राजीव कुमार में सांठगाठ थी, लेकिन प्रधानमंत्री जी उनके साथ नहीं हैं. प्रधानमंत्री जी सदा ही देश के गरीबों के साथ रहे हैं और न्याय का पक्ष लिया है. राजीव कुमार के मामले में ममता जी की प्रधानमंत्री जी के पास कोई दाल नहीं गलेगी.

कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के गायब होने के संबंध में पूछे जाने पर श्री विजयवर्गीय ने कहा : यह दीदी की और सरकार की जवाबदेही है. कोई अधिकारी को सीबीआई खोज रही है और वह ऑन ड्यूटी है, तो दीदी को चाहिए कि अपने सब-ऑडिनेट को भेजें. अगर छुट्टी लेकर गये, तो यह पता होना चाहिए कि वह कहां हैं. वास्तव में इसमें सरकार की भूमिका संदिग्ध है.

राजीव कुमार की भूमिका तो संदिग्ध है ही. राजीव कुमार के पास ममता जी के तथ्य है. सरकार पूरी तरह से राजीव कुमार की मदद कर रही है. राज्य सरकार उनके पीछे खड़ी है और सीबीआइ को सहयोग नहीं कर रही है. पहले भी ममता जी ने सीबीआई के खिलाफ धरना दिया था. राज्य सरकार जानबूझ कर सीबीआई को सहयोग नहीं कर रही है. राज्य सरकार बताये कि राजीव कुमार कहां हैं? यह कैसी सरकार चल रही है, जो अपने अधिकारी को खोज नहीं पा रही है.

Next Article

Exit mobile version