मवेशियों से परहेज कर अब पक्षियों की तस्करी कर रहे पशु तस्कर

पकड़े गये 13 पशु तस्कर, 40 दुर्लभ तोते जब्त नये धंधे के खिलाफ भी सख्ती बरती जा रही है कोलकाता :भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे राज्यभर के विभिन्न इलाकों में बीएसएफ जवानों द्वारा सख्ती बरतने के कारण अब पशु तस्कर पक्षियों की तस्करी करने लगे हैं. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक शनिवार देर रात से लेकर रविवार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2019 5:45 AM

पकड़े गये 13 पशु तस्कर, 40 दुर्लभ तोते जब्त

नये धंधे के खिलाफ भी सख्ती बरती जा रही है
कोलकाता :भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे राज्यभर के विभिन्न इलाकों में बीएसएफ जवानों द्वारा सख्ती बरतने के कारण अब पशु तस्कर पक्षियों की तस्करी करने लगे हैं.
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक शनिवार देर रात से लेकर रविवार तड़के तक सीमा से सटे विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर 13 पशु तस्करों को पकड़ा गया है. उनके कब्जे से 40 दुर्लभ तोते जब्त किये गये. सभी जब्त तोते वाइल्ड लाइफ अथॉरिटी को सौंप दिये गये हैं. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक सीमा पर मवेशियों की तस्करी के दौरान सख्ती बरते जाने के कारण अब तस्कर पशु तस्करी के बजाय कई जगहों पर पक्षियों की तस्करी करने लगे हैं. लेकिन उनके इस नये धंधे के खिलाफ भी सख्ती बरती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version