भारी बारिश से बढ़ी लोगों की परेशानी, कई इलाके डूबे

आसमान से बरसी आफत. महानगर की ज्यादातर सड़कें जलमग्न, थम गयी जिंदगी की रफ्तार... कोलकाता :शुक्रवार रात से हो रही लगातार बारिश के कारण उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न इलाकों में जलजमाव से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. टीटागढ़ नगरपालिका के विभिन्न इलाकों में बारिश बंद हो जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2019 3:57 AM

आसमान से बरसी आफत. महानगर की ज्यादातर सड़कें जलमग्न, थम गयी जिंदगी की रफ्तार

कोलकाता :शुक्रवार रात से हो रही लगातार बारिश के कारण उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न इलाकों में जलजमाव से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
टीटागढ़ नगरपालिका के विभिन्न इलाकों में बारिश बंद हो जाने के बाद भी घंटों पानी भरा रहा रहा. मिली खबरों के अनुसार विधाननगर निगम के मेयर कृष्णा चक्रवर्ती ने बारिश के दौरान निगम सफाई कर्मचारियों के साथ विधाननगर के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर जलजमाव से उत्पन्न समस्याओं का जायजा लिया. वह साथी कर्मचारियों के साथ मिलकर बंद नालों को खुलवाती दिखीं. वहीं दक्षिण दमदम नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न इलाकों जमजमाव की स्थिति देखी गयी. विधायक ब्रात्य बसु ने नगरपालिका कर्मचारियों के साथ इलाके में घूम-घूम कर स्थिति का जायजा लिया.