तृणमूल के खिलाफ जनाक्रोश को हथियार बनायेगी भाजपा : कैलाश विजयवर्गीय

– प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व में नहीं होगा कोई बदलाव कोलकाता/दुर्गापुर : 2021 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अपना आधार बनायेगी. इसके साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ जनाक्रोश को भी मुद्दा बना कर कट मनी जैसे मुद्दों को आम लोगों के बीच ले जाया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2019 10:00 PM

– प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व में नहीं होगा कोई बदलाव

कोलकाता/दुर्गापुर : 2021 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अपना आधार बनायेगी. इसके साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ जनाक्रोश को भी मुद्दा बना कर कट मनी जैसे मुद्दों को आम लोगों के बीच ले जाया जायेगा. शनिवार से शुरू पार्टी के दो दिवसीय चिंतन शिविर का समापन रविवार को हुआ.

राज्य भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, सह प्रभारी शिव प्रकाश व अरविंद मेनन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, केंद्रीय राज्य मंत्री देवश्री चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, सांसद डॉ सुभाष सरकार, सांसद एसएस अहलुवालिया, सांसद सौमित्र खां, सांसद अर्जुन सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुकुल राय, राष्ट्रीय महासचिव सुरेश पुजारी, राहुल सिन्हा, विश्वप्रिया रायचौधरी, संजय सिंह, सुब्रत चटर्जी, सायंतन बसु, भारती घोष आदि बैठक में शामिल हुए.

बैठक में श्री विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर ले जाने की रणनीति बनायी गयी है. तृणमूल कांग्रेस पूरी तरह से जनता से कट गयी है तथा जनता में परिवर्तन का मूड साफ दिख रहा है. प्रशांत किशोर की रणनीति उन्हें बचा नहीं पायेगी. आनेवाले विधानसभा चुनाव में पार्टी ही परिवर्तन की सरकार गठित करेगी और तभी सही मायने में परिवर्तन हो सकेगा.

2018 के पंचायत चुनाव में भाजपा का कई जिलों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. 2019 के संसदीय चुनाव में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 संसदीय सीट जीती है. इससे पार्टी की उम्मीद काफी बढ़ गयी है. विधानसभा चुनाव में भाजपा नया इतिहास बनायेगी. हर जिला, ब्लॉक, पंचायत स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति बना कर काम करेगी. श्री विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में कोई भी बदलाव नहीं होगा.