रोजवैली कांड में ऋतुपर्णा से इडी ने की पूछताछ

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने रोजवैली कांड की जांच के तहत अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता से गुरुवार को पूछताछ की. ऋतुपर्णा गुरुवार अपराह्न करीब 12 बजे साॅल्टलेक के सीजीओ कांप्लेक्स स्थित इडी कार्यालय पहुंची थीं. सूत्रों के मुताबिक रोजवैली ग्रुप के प्रमुख गौतम कुंडू के साथ उनकी कंपनी के लेनदेन को लेकर उनसे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 19, 2019 1:18 AM

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने रोजवैली कांड की जांच के तहत अभिनेत्री ऋतुपर्णा सेनगुप्ता से गुरुवार को पूछताछ की. ऋतुपर्णा गुरुवार अपराह्न करीब 12 बजे साॅल्टलेक के सीजीओ कांप्लेक्स स्थित इडी कार्यालय पहुंची थीं. सूत्रों के मुताबिक रोजवैली ग्रुप के प्रमुख गौतम कुंडू के साथ उनकी कंपनी के लेनदेन को लेकर उनसे पूछताछ हुई है.

ऋतुपर्णा सेनगुप्ता ने बताया कि इडी को रोजवैली संबंधित छानबीन में कुछ जानकारियां चाहिए थी, इसलिए वह इडी कार्यालय पहुंचीं. रोजवैली ग्रुप के तहत ऋतुपर्णा ने कई फिल्मों में काम किया था. अभिनेत्री पर आरोप है कि रोजवैली समूह से करीब सात करोड़ से अधिक की राशि उनकी कंपनी को मिले थे, जिसका हिसाब इडी को चाहिए.
सूत्रों के अनुसार अभिनेत्री की कंपनी को इतनी राशि कब और क्यों मिली, इस बारे में इडी की टीम ने पूछताछ की है.आरोप है कि अभिनेत्री काम के सिलसिले में रोजवैली समूह के प्रमुख गौतम कुंडू के साथ कई बार विदेश के दौरे पर गयी थीं और फिल्मों के निर्माण और बिक्री में मदद की थी. हालांकि पूछताछ को लेकर आधिकारिक तौर पर इडी अधिकारियों ने कुछ नहीं कहा है.

Next Article

Exit mobile version