कोलकाता : ”बांग्ला” पर सत्ता पक्ष व विपक्ष एकजुट

कोलकाता : पश्चिम बंगाल का नाम बदल कर ‘बांग्ला’ किये जाने के संबंध में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी व विपक्षी पार्टियां एकजुट हैं. बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ कांग्र्रेस नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि बंगाल का नामकरण बांग्ला होना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने यदि यह कहा है कि नाम बदलने के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 4, 2019 1:44 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल का नाम बदल कर ‘बांग्ला’ किये जाने के संबंध में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी व विपक्षी पार्टियां एकजुट हैं. बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ कांग्र्रेस नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि बंगाल का नामकरण बांग्ला होना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने यदि यह कहा है कि नाम बदलने के लिए संवैधानिक संशोधन करना होगा तो यह काम केंद्र सरकार का है. ऐसे में चाहिए कि केंद्र सरकार संविधान का संशोधन करे.

उन्होंने कहा कि नाम बदलने की मांग को केंद्र ने स्वीकार नहीं करते हुए बंगाल विधानसभा की अवहेलना की है, क्योंकि नाम बदलने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से विधानसभा में पारित हुआ था. वरिष्ठ तृणमूल नेता व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि केंद्र की ओर से हमेशा से ही बंगाल की उपेक्षा की जा रही है. राज्य में एक निर्वाचित सरकार है, नाम बदलने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से विधानसभा में पारित किया गया था ऐसे में केंद्र को आवश्यकता अनुसार इस पर कदम उठाना चाहिए.
वहीं, इस पर विधानसभा स्पीकर विमान बनर्जी ने कहा कि केंद्र को रिमाइंडर भेजा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि इस पर प्रस्ताव लाया जाता है तो विधानसभा में चर्चा संभव है.

Next Article

Exit mobile version