पश्चिम बंगाल : अब बीच सड़क पर हर मंगलवार गूंजेगा हनुमान चालीसा का पाठ, देखें वीडियो

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच चल रहा सियासी बवाल अब धार्मिक रंग लेता नजर आ रहा है. हावड़ा के बाली खाल के नजदीक मंगलवार देर रात भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में सड़क पर सैकड़ों लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2019 7:53 AM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच चल रहा सियासी बवाल अब धार्मिक रंग लेता नजर आ रहा है. हावड़ा के बाली खाल के नजदीक मंगलवार देर रात भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में सड़क पर सैकड़ों लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया जिसके कारण रोड जाम हो गया.

VIDEO

मामले को लेकर ओमप्रकाश का कहना है कि जब एक घर्म के लोग शुक्रवार के दिन रास्ते पर बैठ कर नमाज पढ़ सकते हैं, तो हम हनुमान चालीसा क्यों नहीं? नमाज के वक्त ग्रांड ट्रंक रोड और दूसरे रास्ते बंद कर दिये जाते हैं. इस कारण मरीजों को ऑफिस जाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

उन्होंने आगे कहा कि अब हावड़ा में प्रत्येक मंगलवार को विभिन्न जगहों पर हनुमान चालीसा पढ़ा जाएगा?