दर्शक इंतजार करते रहे, लेकिन नदी से बाहर नहीं निकले जादूगर

कोलकाता : चंचल लाहिड़ी उर्फ जादूगर मैन्ड्रेक कई बार अपने कारनामों और जादूगरी से लोगों को मन मोह चुके हैं. खुद का हार-पैर बंधाकर वे नदी के गहरे पानी में कुछ मिनटों तक रहते और बाहर वापस आकर लोगों की तालियां बटोरते. एक बार फिर उनका कारनामा देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित थे.... रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2019 1:48 AM

कोलकाता : चंचल लाहिड़ी उर्फ जादूगर मैन्ड्रेक कई बार अपने कारनामों और जादूगरी से लोगों को मन मोह चुके हैं. खुद का हार-पैर बंधाकर वे नदी के गहरे पानी में कुछ मिनटों तक रहते और बाहर वापस आकर लोगों की तालियां बटोरते. एक बार फिर उनका कारनामा देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित थे.

रविवार की सुबह चंचल और कुछ दर्शक हावड़ा ब्रिज पर पहुंचे. उनकी योजना थी कि वे हावड़ा ब्रिज से कूदेंगे, लेकिन पुलिस की ओर से अनुमति नहीं दी गयी. उसके बाद चंचल मिलेनियम पार्क के पास स्थित घाट से नाव किराये पर लेकर हावड़ा ब्रिज के ठीक नीचे स्थित नदी के हिस्से में पहुंचे.
सूत्रों के अनुसार चंचल रस्सी और जंजीर से अपने हाथ-पैर बंधाकर नदी में कूद गये. कथित तौर पर उनका दावा था कि वे सुरक्षित नदी से बाहर आ जायेंगे. लोग बेसब्री से उनके बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन वे बाहर नहीं आये. सूचना मिलते ही कोलकाता पुलिस की रिवर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर नाॅर्थ पोर्ट थाने की पुलिस भी पहुंची.
कोलकाता पुलिस के उपायुक्त (पोर्ट) सैयद वकार रजा ने कहा है कि गोताखोरों की मदद से चंचल की तलाश की जा रही है. रविवार की देर शाम तक उनका पता नहीं चल पाया. वह सोनारपुर के रहनेवाले हैं. सूत्रों के अनुसार वर्ष 2012 में चंचल ने अपने हाथ-पैर बांधकर नदी के गहरे पानी में करीब 29 सेकेंड तक बिताकर बाहर वापस आकर कारनामा दिखाया था. लेकिन इस बार कुछ और ही हो गया.