नारद टेप : प्रवर्तन निदेशालय ने चार लोगों को समन भेजा

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय ने नारद टेप के संबंध में कोलकाता के पूर्व महापौर शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी और राज्य के उपभोक्ता मंत्री सदन पांडे की बेटी श्रेया पांडे समेत चार लोगों को समन भेजा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अन्य दो लोग अभिजीत गांगुली और मलॉय भट्टाचार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 4:43 PM

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय ने नारद टेप के संबंध में कोलकाता के पूर्व महापौर शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी और राज्य के उपभोक्ता मंत्री सदन पांडे की बेटी श्रेया पांडे समेत चार लोगों को समन भेजा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अन्य दो लोग अभिजीत गांगुली और मलॉय भट्टाचार्य हैं.

उन्होंने बताया कि रत्ना चटर्जी को छह जून को पेश होने के लिए कहा गया है जबकि श्रेया पांडे को 13 जून, अभिजीत गांगुली को 10 जून और मलॉय भट्टाचार्य को 11 जून को पेश होने के लिए कहा गया है. नारद टेप में तृणमूल कांग्रेस के कई नेता और मंत्रियों को एक स्टिंग ऑपरेशन में कथित कारोबारी को लाभ पहुंचाने के बदले में उससे रुपये लेते दिखाया गया है.

टेप में दिखा कि पूर्व महापौर ने कथित तौर पर रिश्चत ली और फिर उसे एक तौलिये में रख लिया. मेयर की पत्नी को इसलिए तलब किया गया है, क्योंकि शोभन चटर्जी ने दावा किया था कि उनकी पत्नी रत्ना चटर्जी को उनके सभी वित्तीय लेन-देन की जानकारी थी.