स्वर्ण व्यवसायी से 18.25 लाख की ठगी

19 लाख 25 हजार 905 रुपये का सोना खरीद कर थमाया एक लाख नगदी बाकी 18 लाख 25 हजार 705 रुपये का चेक थमा कर हो गये फरार, बैंक में चेक हो गया बाउंस कोलकाता : अपना नाम व पहचान गलत बता कर एक स्वर्ण व्यापारी से दो बदमाशों ने 18 लाख 25 हजार 705 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 1, 2019 2:05 AM

19 लाख 25 हजार 905 रुपये का सोना खरीद कर थमाया एक लाख नगदी

बाकी 18 लाख 25 हजार 705 रुपये का चेक थमा कर हो गये फरार, बैंक में चेक हो गया बाउंस
कोलकाता : अपना नाम व पहचान गलत बता कर एक स्वर्ण व्यापारी से दो बदमाशों ने 18 लाख 25 हजार 705 रुपये ठग लिये. घटना पोस्ता इलाके के सोनापट्टी में बुधवार शाम की है. ठगी का आभास होने के बाद पीड़ित स्वर्ण व्यापारी नंद किशोर तोषावर ने दो दिन बाद इसकी शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज करायी.
शिकायत में उन्होंने बताया कि खुद को स्वर्ण व्यापारी बता कर उनकी दुकान में दो युवक आये. दोनों ने अपना नाम सुंदर शर्मा व सोनू शर्मा बताया. दोनों ने उनकी दुकान से 565.090 ग्राम सोने के जेवरात खरीदे. इसकी कुल कीमत 19 लाख 25 हजार 905 रुपये थी. जेवरात लेने के बदले उन लोगों ने एक लाख रुपये नकदी दिये और बाकी 18.25 लाख रुपये का एक चेक दे दिया, जो बड़ाबाजार के एक गैर सरकारी बैंक का था. पीड़ित स्वर्ण व्यापारी का आरोप है कि चेक बैंक में जमा करवाने पर वह बाउंस हो गया, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version