प्रचार के अंतिम दिन उम्मीदवारों ने खूब बहाया पसीना

माला राय और मिमी चक्रवर्ती के समर्थन में निकाली पदयात्रा कोलकाता : राज्य के युवा कल्याण व खेल मंत्री अरूप विश्वास ने जादवपुर लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मिमी चक्रवर्ती के समर्थन में गुरुवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वार्ड नंबर 109 में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया. उनके साथ पार्षद अनन्या […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 17, 2019 2:01 AM

माला राय और मिमी चक्रवर्ती के समर्थन में निकाली पदयात्रा

कोलकाता : राज्य के युवा कल्याण व खेल मंत्री अरूप विश्वास ने जादवपुर लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मिमी चक्रवर्ती के समर्थन में गुरुवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वार्ड नंबर 109 में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया. उनके साथ पार्षद अनन्या चक्रवर्ती भी थीं.श्री विश्वास ने कहा कि चुनाव प्रचार में आमलोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. मिमी चक्रवर्ती रिकार्ड ‍वोट के साथ जीत हासिल करेंगी.
वहीं, अंतिम चरण के मतदान को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरी ताकत लगा दी है. गुरुवार को जोका 3ए बस स्टैंड से एक विशाल पदयात्रा निकाला गया, जो बेहला 14 नंबर बस स्टैंड तक जाकर संपन्न हुआ. इस विशाल पदयात्रा का नेतृत्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया. रैली के दौरान ममता बनर्जी ने दक्षिण कोलकाता लोकसभा केंद्र की तृणमूल प्रत्याशी माला राय के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की. प्रथम पदयात्रा समाप्त होने के बाद ही ममता बनर्जी ने दूसरा रोड शो यादवपुर लोकसभा केंद्र के प्रत्याशी मिमी चक्रवर्ती के समर्थन में निकाली, जो शुकांत सेतु से लेकर बालीगंज तक गयी. इस दौरान भी काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी.

Next Article

Exit mobile version