कोलकाता : बंगाल के पर्यटकों की बस कर्नाटक में हुई दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल

कोलकाता : बेंगलुरु-मैसूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मद्दुर के समीप रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल की एक निजी बस आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे बस में सवार 40 यात्री घायल हो गये. पांच को ज्यादा चोटें आयी हैं, लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं. उनका इलाज चल रहा है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 4, 2019 3:51 AM
कोलकाता : बेंगलुरु-मैसूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मद्दुर के समीप रविवार दोपहर पश्चिम बंगाल की एक निजी बस आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे बस में सवार 40 यात्री घायल हो गये. पांच को ज्यादा चोटें आयी हैं, लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं. उनका इलाज चल रहा है.
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी से बात की और घायलों को समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराने का आग्रह किया.
नवान्न सूत्रों के अनुसार, श्री कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी को अाश्वासन दिया है कि घायलों की समुचित चिकित्सा की व्यवस्था की गयी है. घायलों का इलाज चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बताया गया कि कोलकाता से 60 यात्रियों को लेकर यह बस पर्यटन के लिए निकली थी. मैसूर और ऊटी भ्रमण के बाद बस बेंगलुरु लौट रही थी कि मंड्या जिले के मद्दुर के पास आगे चल रहे गन्ने से भरे ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस दुर्घटना का शिकार हो गयी.
बस ट्रैक से उतर कर खेत मे जाकर पलटी खा गयी. इससे इसमें सवार 60 में से 40 यात्री घयल हो गये. घायलों को मंड्या व मद्दुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुरू में पांच यात्रियों के गंभीर होने की बात आयी थी, लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं.

Next Article

Exit mobile version