अगले 24 घंटे तेज हवा के साथ बारिश की संभावना

मछुआरों को समुद्र में जाने से किया गया मना उत्तर बंगाल के जिलों में अधिक बारिश की संभावना कोलकाता : राज्य में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने अपना रुख बदला है. पिछले दिनों तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद बुधवार को भी महानगर समेत सटे आस-पास के जिलों में जोरदार बारिश हुई. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 28, 2019 1:08 AM

मछुआरों को समुद्र में जाने से किया गया मना

उत्तर बंगाल के जिलों में अधिक बारिश की संभावना
कोलकाता : राज्य में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने अपना रुख बदला है. पिछले दिनों तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद बुधवार को भी महानगर समेत सटे आस-पास के जिलों में जोरदार बारिश हुई. दोपहर से बूंदा-बांदी के बाद शाम से लेकर रात तक तेज बारिश हुई. अलीपुर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में बारिश होने की संभावना जतायी है. पश्चिमी विक्षोभ व पूर्वी हवाओं के संपर्क से बारिश की संभावना बढ़ती जा रही है.
वहीं उत्तर बंगाल के जिलों में अधिक बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान सामान्य दिनों की तुलना में 3 डिग्री कम 17.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मौसम को देखते हुए अगले 48 घंटे मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version