कोलकाता : अभी हमला पाकिस्तान पर नहीं, आतंकियों पर हुआ है

कोलकाता : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने आंतकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस घटना के बाद आम लोगों को जगह-जगह पर जश्न मनाते देखा गया. इसी क्रम में आम लोगों की प्रतिक्रिया लेने के लिए मंगलवार को प्रभात खबर के संवाददाता ने सिकलाइन की आम जनता से बातचीत की. बातचीत के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 27, 2019 5:20 AM
कोलकाता : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने आंतकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. इस घटना के बाद आम लोगों को जगह-जगह पर जश्न मनाते देखा गया. इसी क्रम में आम लोगों की प्रतिक्रिया लेने के लिए मंगलवार को प्रभात खबर के संवाददाता ने सिकलाइन की आम जनता से बातचीत की. बातचीत के दौरान रमेश यादव ने कहा कि हमला पाकिस्तान पर नहीं हुआ है. ये हमला आतंकियों पर हुआ है. आतंकवाद नहीं रूका तो अगली बारी पाकिस्तान की होगी.
ओमप्रकाश केवट ने कहा कि भारत की सेना ने 21 मिनट में सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, पूरे विश्व में हलचल मचा दिया. पाकिस्तान यदि अब भी आतंकवाद को सहारा देगा तो उसका भी नामोनिशान नहीं रहेगा. रंजीत साहनी ने कहा कि भारत की सहनशीलता को उसकी कमजोरी न समझा जाये. सारथी दास ने कहा कि सेना कि यह कारवाई पहले होनी चाहिए थी.
अशोक केवट ने कहा कि बदला लेना जरूरी था. हम सभी भारतीय सेना के साथ हैं. मुरारी केवट ने कहा कि हमारे शहीदों की शहादत अब पूरी हुई. राजेश महतो ने कहा कि भारत की सेना ने सराहनीय कार्य किया है. हमें उन पर गर्व है. राजू साहनी ने कहा कि भारत पहले छेड़ता नहीं, पर बाद में छोड़ता भी नहीं. सतीश राय ने कहा कि वह बार-बार समाचार देख रहे हैं कि कब यह खबर आ जाए कि अब पाकिस्तान में आतंकी एवं आतंकवाद का कोई भी ठिकाना न रहा.

Next Article

Exit mobile version