बीएसएफ ने 21.12 लाख के गहनों के साथ महिला को पकड़ा

कोलकाता : कृष्णनगर सेक्टर अंतर्गत बाॅर्डर आउटपोस्ट सुंदर इलाके से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 9वीं बटालियन के जवानों ने 21,12,760 रुपये मूल्य के सोने के गहने समेत एक महिला को पकड़ा है. गहनों का वजन 650.08 ग्राम बताया गया है. जानकारी के अनुसार गत शनिवार को अपराह्न करीब 2.40 बजे भारत-बांग्लादेश सीमा के निकट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 25, 2019 2:06 AM
कोलकाता : कृष्णनगर सेक्टर अंतर्गत बाॅर्डर आउटपोस्ट सुंदर इलाके से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 9वीं बटालियन के जवानों ने 21,12,760 रुपये मूल्य के सोने के गहने समेत एक महिला को पकड़ा है. गहनों का वजन 650.08 ग्राम बताया गया है.
जानकारी के अनुसार गत शनिवार को अपराह्न करीब 2.40 बजे भारत-बांग्लादेश सीमा के निकट स्थित हरितलापाड़ा गांव के इंडो-बांग्लादेश बाॅर्डर रोड (आइबीबीआर) पर ड्यूटीरत बीएसएफ के जवानों ने एक महिला की संदिग्ध गतिविधि देखी. बीएसएफ के जवानों ने महिला को रुकवाया. उसके पास से एक बैग मिला, जिसमें सोने की 136 अंगूठी और 20 कंगन बरामद किये गये.
महिला के कब्जे से एक मोबाइल फोन और 1,375 रुपये भी जब्त किये गये. महिला का नाम ललिता मंडल (30) बताया गया है. वह हरितलापाड़ा की रहनेवाली है. प्राथमिक जांच के बाद बीएसएफ को पता चला कि ललिता को सोने के गहने समीर पाल नामक एक व्यक्ति ने दिया था. उसे गहने कालूपुर स्थित एक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम सौंपा गया था.
महिला को धानतला पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जबकि जब्त सोने के गहनों व अन्य सामान को माजदिया स्थित कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version