मोबाइल या इलेक्ट्रिकल उपकरण पाये जाने पर परीक्षा बोर्ड करे कड़ी कार्रवाई : पार्थ

कोलकाता : लगातार दो दिन माध्यमिक परीक्षा का पेपर लीक होने की घटना के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री ने बोर्ड के अधिकारी व शिक्षा कमेटी के सदस्यों के साथ एक जरूरी बैठक की. बैठक में शिक्षा मंत्री ने परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के साथ ही सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2019 2:50 AM

कोलकाता : लगातार दो दिन माध्यमिक परीक्षा का पेपर लीक होने की घटना के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री ने बोर्ड के अधिकारी व शिक्षा कमेटी के सदस्यों के साथ एक जरूरी बैठक की. बैठक में शिक्षा मंत्री ने परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के साथ ही सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का बोर्ड को निर्देश दिया है.

उन्होंने बोर्ड को यह हिदायत दी है कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर अगर कोई छात्र मोबाइल या किसी इलेक्ट्रिक उपकरण के साथ पकड़ा जाता है तो उसे परीक्षा से निलंबित करने के साथ-साथ अगली परीक्षा से भी वंचित किया जाये. नियम का उल्लंघन करनेवाले किसी भी विद्यार्थी या कर्माचारी को बक्शा न जाये.

उनका कहना है कि पेपर लीक होने की घटना चैनलों में दिखायी जा रही है, इससे राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों को परीक्षा तक किसी भी तरह का संवाददाता सम्मेलन को नहीं करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने बताया कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में, शिक्षकों को अन्य कॉलेजों में पढ़ाने के लिए भेजने अथवा स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम पर भी चर्चा की गयी.