हुगली : सड़क हादसे में घायल हुए माध्यमिक के चार परीक्षार्थियों ने दी अस्पताल से परीक्षा
हुगली : एक सड़क हादसे में चार माध्यमिक परीक्षार्थी घायल हो गये. उन्हें चुचुड़ा इमामबाड़ा हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. घटना पोलबा थाना अंतर्गत सुगंधा मोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर घटी. हालांकि उन छात्रों ने अस्पताल से ही परीक्षा दी. उनके नाम असीम रजा, शोबरात मियां, मिस्ताउल हक तथा नवाब हसन हैं.... जानकारी […]
हुगली : एक सड़क हादसे में चार माध्यमिक परीक्षार्थी घायल हो गये. उन्हें चुचुड़ा इमामबाड़ा हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. घटना पोलबा थाना अंतर्गत सुगंधा मोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर घटी. हालांकि उन छात्रों ने अस्पताल से ही परीक्षा दी. उनके नाम असीम रजा, शोबरात मियां, मिस्ताउल हक तथा नवाब हसन हैं.
जानकारी मिलते ही चापदानी नगरपालिका के चेयरमैन सुरेश मिश्रा ने चेयरमैन इन काउंसिल विक्रम गुप्ता, समाजसेवी सूरज गुप्ता तथा अन्य पार्षदों को अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार, चापदानी के अदबी सोसाइटी के कुछ छात्र एक टाटा सूमो से मोगरा थाना क्षेत्र के बांसबेड़िया के एचएम हाइ मदरसा में परीक्षा देने जा रहे थे.
इसी दौरान दिल्ली रोड के सुगंधा मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के साथ सूमो की टक्कर हो गयी और सूमो में सवार छात्र सभी घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें चार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अस्पताल में दाखिल कर लिया गया. बाकी को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया.
