हावड़ा : पहले ली सेल्फी, फिर लटक गये फंदे पर, प्रेमी की मौत, प्रेमिका अस्पताल में, दीघा के एक होटल में घटी घटना

हावड़ा : दीघा के होटल में एक विवाहित प्रेमी-प्रेमिका ने सुसाइड नोट लिखने के बाद सिलिंग फैन के सहारे गले में रस्सी डाल कर उसकी तसवीर ली आैर फिर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फंदे पर लटक गये. हालांकि प्रेमिका का फंदा टूट जाने से वह बच गयी, लेकिन प्रेमी की मौत हो गयी.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2019 4:38 AM

हावड़ा : दीघा के होटल में एक विवाहित प्रेमी-प्रेमिका ने सुसाइड नोट लिखने के बाद सिलिंग फैन के सहारे गले में रस्सी डाल कर उसकी तसवीर ली आैर फिर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फंदे पर लटक गये. हालांकि प्रेमिका का फंदा टूट जाने से वह बच गयी, लेकिन प्रेमी की मौत हो गयी.

घटना मंगलवार सुबह दीघा कोस्टल थाना अंतर्गत एक होटल में घटी. मृतक का नाम दीप नायक है, जबकि प्रेमिका नाबालिग बतायी गयी है. दीघा के एक अस्पताल में उसे भरती कराया गया है. प्रेमी बागनान थाना अंतर्गत धुकुरिया का रहनेवाला था जबकि प्रेमिका बर्दवान के जमालपुर की.

क्या है घटना
दीप एक मिठाई दुकान में कर्मचारी था. पिछले गुरुवार को उसकी शादी बागनान के देउलटी में मनोविखी खाड़ार के साथ हुई थी. परिवारवालों के अनुसार, यह प्रेम विवाह था. शादी के बाद दीप ससुराल में ही था. रविवार को वह ससुराल से घर आने के लिए निकला. वह घर पहुंचा आैर बाइक लेकर निकला लेकिन सोमवार तक वह घर नहीं आया और मंगलवार सुबह उसका फंदे से लटकता शव होटल के कमरे से बरामद किया गया जबकि उसकी प्रेमिका अचेत अवस्था में गिरी पड़ी मिली.
पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल में दाखिल कराया. मृतक की पत्नी ने बताया कि दीप का किसी के साथ अवैध संबंध था या नहीं, इसकी जानकारी उसे नहीं है. पांच दिन पहले ही शादी हुई है.
वहीं दीप के सुसाइड नोट में लिखा है कि मनोविखी के साथ उसका प्रेम संबंध जरूर था, लेकिन शादी जबरन करायी गयी थी. नोट में यह भी
लिखा है कि मनोविखी ने गर्भवती होने की बात झूठ कही थी आैर शादी करने के लिए दबाव बनाया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने बताया कि प्रेमिका का बयान मिलने के बाद घटना की पूरी जानकारी मिलेगी.