आसनसोल :इंडियन पॉलिसी एंड डेवलपमेंट पुस्तक का विमोचन तीन को

कोलकाता/आसनसोल : पश्चिम बंगाल स्कूल शिक्षा निदेशालय केआयुक्त डॉ सौमित्र मोहन की नौंवी पुस्तक "इंडियन पॉलिसी एंड डेवलपमेंट" का विमोचन तीन फरवरी को 43वां इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर में होगा. विमोचन स्कूल व उच्च शिक्षा विभाग और संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी करेंगे.कोलकाता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश गिरीश चंद्र गुप्ता उपस्थित रहेंगे.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2019 1:40 AM

कोलकाता/आसनसोल : पश्चिम बंगाल स्कूल शिक्षा निदेशालय केआयुक्त डॉ सौमित्र मोहन की नौंवी पुस्तक "इंडियन पॉलिसी एंड डेवलपमेंट" का विमोचन तीन फरवरी को 43वां इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर में होगा. विमोचन स्कूल व उच्च शिक्षा विभाग और संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी करेंगे.कोलकाता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश गिरीश चंद्र गुप्ता उपस्थित रहेंगे.

वर्ष 2002 बैच के आइएएस अधिकारी डॉ मोहन वीरभूम, दार्जिलिंग और बर्दवान जिला के जिलाशासक तथा स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव रह चुके हैं. यूपीएससी और एसपीएससी परीक्षाओं से जुड़ी तैयारियों को लेकर उन्होंने अनेकों पुस्तकें लिखी है.
इससे पूर्व उनकी पहली पुस्तक ‘रेजिम्स इन इंटरनेशनल रिलेशन्स’ मार्च 2001 में, दूसरी पुस्तक ‘इंडिया अनलिज्ड प्रॉब्लेम एंड प्रॉस्पेक्ट’ जनवरी 2009 में, तीसरी पुस्तक ‘हाउ टू विन योर, वर्ल्ड’ मई 2011 में, चौथी पुस्तक ‘इंडिया एंड द वर्ल्ड सम रिफ्लेक्शन’ जनवरी 2012 में, पांचवी पुस्तक ‘लाइफ लेंगूवा – लर्निंग द ग्रामर ऑफ लाइफ’ मई 2014 में, छठी पुस्तक ‘ सेलेक्टेड कंटेम्पररी असेस ‘ नवम्बर 2016 में और आठवीं पुस्तक बिहार एक परिचय जुलाई 2018 में प्रकाशित हुयी.
नई पुस्तक में यूपीएससी की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा से जुड़ी तैयारी के लिये उपयोगी तथ्य हैं. सरकारी नीतियों और परियोजनाओ का व्यापक समावेश किया गया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगितामूलक परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों के लिए यह पुस्तक काफी लाभदायक साबित होगी.