कोलकाता :हावड़ा स्टेशन के पॉर्सल में फुट ओवर ब्रिज की हुई बैरिकेडिंग

कोलकाता : हावड़ा स्टेशन के पॉर्सल में स्थित फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) की गैरजिम्मेदारानी निर्माण की खबर प्रकाशित होते ही हावड़ा स्टेशन पर शुक्रवार को अधिकारी हरकत में आएं. हालांकि प्रभात खबर द्वारा गुरुवार को मंडल प्रबंधक द्वारा खुले में ब्रिज के मरम्मत कार्य होने के बाबत जानकारी दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2019 6:46 AM

कोलकाता : हावड़ा स्टेशन के पॉर्सल में स्थित फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) की गैरजिम्मेदारानी निर्माण की खबर प्रकाशित होते ही हावड़ा स्टेशन पर शुक्रवार को अधिकारी हरकत में आएं. हालांकि प्रभात खबर द्वारा गुरुवार को मंडल प्रबंधक द्वारा खुले में ब्रिज के मरम्मत कार्य होने के बाबत जानकारी दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत सीओएम (निर्माण) को फोन कर जानकारी लेते हुए मरम्मत कार्य के पास तुरंत बैरिकेटिंग करने का आदेश दिया था.

शुक्रवार सुबह ऑफिस पहुंचते ही रेलवे अधिकारी बगैर देर किए पार्सल एरिया में पहुंचे और फुट ओवर ब्रिज के मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने तुरंत मजदूरों को बुलाया और एफओबी को हरे रंग के चट से ढ़कने को कहा. साथ ही पार्सल एरिया के रास्ते की बैरिकेटिंग की.
हालांकि इस दौरान हावड़ा पॉर्सल में काम करने वाले लोगों का कहना था कि जब तक ब्रिज की मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो जाता इस रास्ते से यात्रियों का अवागमन बंद कर दिया जाए. ब्रिज की बैरिकेटिंग के बाद पार्सल एरिया में कार्य करने वाले लोगों ने भी राहत की सांस ली. उनका कहना था कि रेलवे ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ब्रिज की बैरिकेटिंग कर दिया.
करीब 100 मीटर लंबा यह ब्रिज हावड़ा स्टेशन के ओल्ड व न्यू कॉप्लेक्स के 14 नंबर और 18 नंबर प्लेटफॉर्म को जोड़ता है. हावड़ा स्टेशन का एक मात्र और सबसे महत्वपूर्ण एफओबी है, जिसका इस्तेमाल हजारों यात्री ओल्ड कॉम्पलेक्स से न्यू कॉम्पलेक्स में आने-जाने के लिए करते हैं.
पिछले दिनों सांतरागाछी के फुट ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ की घटना के बाद पूर्व रेलवे ने अपने स्टेशनों पर स्थित पुराने हो चुके फुट ओवर ब्रिजों के मरम्मत का आदेश दिया था. उसके बाद से ही हावड़ा स्टेशन के इस ब्रिज का मरम्मत कार्य जारी है.