जलजमाव से परेशान लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

यह सड़क आगरपाड़ा स्टेशन से सीधे उत्तरी इलाके को जोड़ती है. सड़क लंबे समय से पानी में डूबी हुई है.

By GANESH MAHTO | January 16, 2026 1:31 AM

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन सोमनाथ दे को उस समय प्रदर्शनकारियों ने घेर कर विरोध जताया, जब वह एपीसी रोड पर प्रदर्शनकारियों से बात करने पहुंचे थे. वार्ड नंबर 26 के एपीसी रोड के निवासियों ने गुरुवार सुबह पूरे इलाके में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे थे. लोगों का आरोप है कि इस समय मौसम सूखा हुआ है, फिर भी इलाका पानी में डूबा रहता है. इस इलाके के लोग यात्रा नहीं कर पा रहे हैं. यह सड़क आगरपाड़ा स्टेशन से सीधे उत्तरी इलाके को जोड़ती है. सड़क लंबे समय से पानी में डूबी हुई है. अवरोध की खबर मिलते ही चेयरमैन दोपहर में लोगों से मिलने पहुंचे. वार्ड नंबर 26 की तृणमूल पार्षद श्रावंती रॉय मौके पर मौजूद नहीं थी. इलाके के लोगों ने कहा कि पार्षद से बात करने पर वह धमकाती है, लोगों के साथ अच्छा आचरण नहीं करती है. चेयरमैन को लोग घेर कर प्रदर्शन करने लगे. चेयरमैन ने लोगों से बात की.

बाद में उन्होंने इलाके के लोगों को उत्तर दमदम इलाके के कदमतला में ड्रेनेज सिस्टम दिखाने ले गये. जहां पानी फंस रहा था. चेयरमैन दे ने लोगों से कहा कि शुक्रवार सुबह से नालियों की सफाई शुरू हो जायेगी. सड़क के लिए टेंडर निकाला गया है. जल्द काम शुरू होगा. इलाके के लोगों ने अवरोध हटा लिया. लोगों ने कहा कि शुक्रवार सुबह काम शुरू नहीं हुआ तो फिर अवरोध करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है