ज्वाइंट एंट्रेंस मेन परीक्षा की तारीख बदली
ज्वाइंट एंट्रेंस मेन (जेईई) सेशन -1 की परीक्षा की तारीख में परिवर्तन किया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस बाबत जानकारी साझा करने के साथ ही परीक्षा की परिवर्तित सूची भी जारी कर दी है.
पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी की बजाय अब 29 जनवरी को होगी परीक्षा संवाददाता, कोलकाता ज्वाइंट एंट्रेंस मेन (जेईई) सेशन -1 की परीक्षा की तारीख में परिवर्तन किया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर इस बाबत जानकारी साझा करने के साथ ही परीक्षा की परिवर्तित सूची भी जारी कर दी है. खास बात यह है कि जेईई मेन सेशन-1 की परीक्षा पहले 23 जनवरी 2026 को होने वाली थी, लेकिन अब उसका दिन परिवर्तित कर दिया गया है. खास बात यह है कि परीक्षा की तारीख में परिवर्तन सिर्फ पश्चिम बंगाल के परीक्षार्थियों के लिए किया गया है. बताया जाता है कि जेईई मेन सेशन-1 की परीक्षा पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी के बजाय अब 29 जनवरी को होगी. एनटीए ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है. इसके साथ ही 23 जनवरी को वसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा भी है. इस वजह से केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार के लिखित आवेदन के आधार पर परीक्षा की तारीख को बदलने का फैसला लिया गया है. एनटीए ने परीक्षा की परिवर्तित सूची भी जारी कर दी है. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनकी पहल की वजह से ही इस परीक्षा की तारीख में परिवर्तन हुआ है. ममता बनर्जी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 23 जनवरी ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा की तारीख तय की थी, जिस दिन नेताजी का जन्मदिन और सरस्वती पूजा है. छात्र इसे सम्मान के साथ ही मनाते हैं. इस वजह से हमारे परीक्षार्थियों को काफी मुश्किलें होतीं. मैंने इसका विरोध किया और तारीख बदलने की मांग करते हुए पहल की. उनका दावा है कि मेरी पहल की वजह से ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हमारे राज्य के परीक्षार्थियों के लिए एक वैकल्पिक परीक्षा की तारीख तय की है. इसके साथ ही उन्होंने परीक्षार्थियों को अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं. वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि उन्होंने नौ जनवरी को एनटीए को पत्र लिख कर तारीख बदलने की मांग की थी. गुरुवार को सुकांत मजूमदार ने उक्त पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया. अपने पत्र में सुकांत मजूमदार ने लिखा था, ‘आगामी 23 जनवरी को जेईई मेन की परीक्षा होनेवाली है. उस दिन राज्य में सरस्वती पूजा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी मनायी जायेगी. इस वजह से परीक्षा केंद्र तक परीक्षार्थियों को पहुंचने में ट्रैफिक की वजह से समस्या का सामना करना पड़ सकता है. परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए और परीक्षा की प्रक्रिया को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए परीक्षा को उस दिन स्थगित अथवा उसका तारीख परिवर्तित करने का अनुरोध कर किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
