बीएलओ की संदिग्ध हालात में मौत
राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के दौरान पूर्व जादवपुर इलाके में बीएलओ अशोक दास (48) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी.
कमरे में फंदे से लटका मिला शव मृतक के परिजनों ने थाने में दर्ज करायी लिखित शिकायत
संवाददाता, कोलकाताराज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के दौरान पूर्व जादवपुर इलाके में बीएलओ अशोक दास (48) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. गुरुवार सुबह उनके परिवार वालों ने उन्हें घर के कमरे में फंदे पर लटका पाया. परिवार का दावा है कि एसआइआर को लेकर अशोक दास पर दबाव था. घटना की सूचना मिलने के बाद कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.अशोक दास का घर पूर्व जादवपुर थानाक्षेत्र के मुकुंदपुर इलाके के अहिल्या नगर में है. वह दक्षिण 24 परगना के जयनगर के बाहरू हाइस्कूल में असिस्टेंट टीचर थे और बंगाल में चल रहे एसआइआर में बीएलओ के रूप में नियुक्त थे. वह पूर्व जादवपुर के छितकालिकापुर इलाके के एफपी स्कूल में पोलिंग स्टेशन नंबर 110 के बीएलओ के तौर पर काम कर रहे थे. परिवार ने अशोक दास की मौत को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. ज्वाइंट सीपी क्राइम रूपेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
