कोलकाता : कहीं चालक की लापरवाही, तो कहीं राहगीर की भूल, हादसों में चली गयीं तीन जानें

कोलकाता : तेज रफ्तार में ऑटो चलाने का शौक चालक के लिए काल साबित हुआ. अपने ही ऑटो से दबकर उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम संतोष गुप्ता (30) था. कसबा थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है. यह घटना दक्षिण कोलकाता के कसबा इलाके में बुधवार देर रात की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 25, 2019 3:23 AM

कोलकाता : तेज रफ्तार में ऑटो चलाने का शौक चालक के लिए काल साबित हुआ. अपने ही ऑटो से दबकर उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम संतोष गुप्ता (30) था. कसबा थाना की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है. यह घटना दक्षिण कोलकाता के कसबा इलाके में बुधवार देर रात की है.

जानकारी के अनुसार, चालक संतोष गुप्ता बुधवार रात 12 बजे कसबा के धानमाठ इलाके से राजडांगा मेन रोड होते हुए रासबिहारी कनेक्टर की तरफ तेज रफ्तार से ऑटो लेकर जा रहा था. ऑटो की स्पीड काफी अधिक होने के कारण वह नियंत्रण खो बैठा और ऑटो फुटपाथ पर चढ़कर पलट गया. चालक ऑटो के नीचे दब गया.

उसे घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि चालक नशे में था और तेज रफ्तार से ऑटो चला रहा था, जिस कारण यह हादसा हुआ. बार-बार जागरूक करने के बावजूद ऑटो चालक तेज रफ्तार से वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहें.

राहगीर इन बातों का रखें ख्याल
  • सड़क पार करते समय जेब्रा क्रॉसिंग का ही इस्तेमाल करें
  • ट्रैफिक सिग्नल लाल होने पर ही सड़क पार करें
  • सड़क पार करते समय कान में हेडफोन ना लगाएं
  • फोन पर बात करते समय सड़क पार कभी ना करें
  • जल्दबाजी में वाहनों के सामने दौड़कर कभी सड़क पार ना करें
  • अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को देखते हुए सड़क पार ना करें
  • ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन रहने के समय सड़क पार कभी भी ना करें
  • हमेशा भीड़ में आम लोगों के साथ ही सड़क पार करने की कोशिश करें

Next Article

Exit mobile version