कोलकाता : संदिग्ध आतंकी कौसर के आवाज का नमूना एनआइए ने किया संग्रह

कोलकाता : बंगाल के खागड़ागढ़ व बिहार के बोधगया में धमाके से जुड़े संदिग्ध आतंकी जाहिदुल इस्लाम उर्फ कौसर के आवाज का नमूना नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने संग्रह किया है.एनआइए सूत्रों के मुताबिक महानगर के प्रेसिडेंसी जेल में जाकर एनआइए की टीम ने कौसर के आवाज का नमूना संग्रह किया. इसके अलावा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 24, 2019 1:48 AM

कोलकाता : बंगाल के खागड़ागढ़ व बिहार के बोधगया में धमाके से जुड़े संदिग्ध आतंकी जाहिदुल इस्लाम उर्फ कौसर के आवाज का नमूना नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने संग्रह किया है.एनआइए सूत्रों के मुताबिक महानगर के प्रेसिडेंसी जेल में जाकर एनआइए की टीम ने कौसर के आवाज का नमूना संग्रह किया. इसके अलावा उसके आइबॉल व फिंगरप्रिंट के नमूने को भी संग्रह किया गया है. एनआइए सूत्रों ने बताया कि जांच में कुछ ऐसे विडियो व ऑडियो क्लिप उनके हाथ लगी थी, जिसमें कौसर के आवाज मौजूद थे.

इसी की जांच के लिए आवाज के नमूने को अदालत के निर्देश मिलने के बाद संग्रह किया गया. उन्होंने कहा कि इसके पहले बोधगया में वहां की स्थानीय जेल में कौसर के आवाज के नमूने को संग्रह किया गया था. इसके बाद महानगर के प्रेसिडेंसी जेल में नये सिरे से उसके आवाज के नमूने, आइबॉल व फिंगरप्रिंट के नमूने को लिया गया. सभी को फॉरेंसिक जांच में भेजा जा रहा है, इसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version