कोलकाता : महानगर के जानेमाने सेंट जेवियर्स कॉलेज में 26 जनवरी को नये वर्ष का चर्चित संगीत कार्यक्रम ‘बियोंड बैरियर्स’ का 19 वां अध्याय आयोजित होगा. इसमें गायक अरमान मल्लिक और नेहा कक्कर शिरकत करेंगे, जो पूरे कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे. कार्यक्रम के लिए जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं.
कॉलेज के बाहर रोड पर भी एलइडी डिसप्ले लगाये जा रहे हैं, जिसके साथ बेहतरीन साउंड की व्यवस्था होगी और पूरे क्षेत्र को खूबसूरत लाइटिंग से सजाया जायेगा. यह कार्यक्रम सेंट जेवियर्स कॉलेज कलकत्ता एल्युमनी एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया जायेगा.
इससे पहले इस कार्यक्रम में आशा भोसले, सोनू निगम, श्रेया घोसाल, सुनीधी चौहान, मिका सिंह, केके, कैलाश खेर, रेमो फर्नांडेस, शंकर महादेवन, हरि प्रसाद चौरसिया जैसे दिग्गज कलाकारों ने अपने जादू बिखेरे हैं, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया था.