इंडोनेशिया में सुनामी : ममता बनर्जी ने लोगों की मौत पर दुख जताया

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने के बाद आयी सुनामी में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. इस सुनामी में 281 लोगों की मौत हुई है और करीब एक हजार लोग घायल हुए हैं.... बनर्जी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘इंडोनेशिया में विनाशकारी सुनामी के चलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2018 1:36 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने के बाद आयी सुनामी में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है. इस सुनामी में 281 लोगों की मौत हुई है और करीब एक हजार लोग घायल हुए हैं.

बनर्जी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘इंडोनेशिया में विनाशकारी सुनामी के चलते अनेक लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं.’ उन्होंने लिखा, ‘इस मुश्किल वक्त में हमारी संवेदनाएं एवं प्रार्थनाएं इंडोनेशिया के लोगों के साथ हैं.’

शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात करीब साढ़े नौ बजे क्राकाटोआ ज्वालामुखी फटने के बाद दक्षिणी सुमात्रा और पश्चिमी जावा के पास समुद्र की ऊंची लहरें तटों को तोड़कर आगे बढ़ीं, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ है.