कोलकाता : महानगर का लुढ़का पारा , पड़ेगी और कड़ाके की ठंड, कोलकाता @ 12.6 डिग्री

कोलकाता : महानगर समेत राज्य में और भी पारा लुढ़कने की संभावना है. जिसकी वजह से आने वाले समय में और अधिक ठंड पड़ेगी. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार आगामी 25 दिसंबर यानी क्रिसमस पर कोलकाता समेत राज्य भर में भीषण ठंड पड़ेगी. बताया गया है कि क्रिसमस पर कोलकाता का तापमान 12 डिग्री से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 24, 2018 2:47 AM
कोलकाता : महानगर समेत राज्य में और भी पारा लुढ़कने की संभावना है. जिसकी वजह से आने वाले समय में और अधिक ठंड पड़ेगी. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार आगामी 25 दिसंबर यानी क्रिसमस पर कोलकाता समेत राज्य भर में भीषण ठंड पड़ेगी. बताया गया है कि क्रिसमस पर कोलकाता का तापमान 12 डिग्री से भी नीचे जा सकता है, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहेगा.
रविवार को कोलकाता का तापमान 1.1 डिग्री और नीचे गिरकर 12.6 पर पहुंच गया. इसके अलावा दक्षिण बंगाल के कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेंटिग्रेड से नीचे है. यह आगामी दो दिनों तक यानी 25 दिसंबर तक और अधिक कम होगा. इस बारे में अलीपुर मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय उपनिदेशक संजीव बनर्जी ने बताया कि आगामी 15 दिनों तक सुबह के समय कम से कम तीन घंटे तक कोहरा छाया रहेगा और ओस की बूंदे गिरेंगी. इसे देखते हुए सड़क पर कम रफ्तार से वाहन चलाने की सलाह दी गयी है.
आगामी 15 दिनों तक अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री के बीच बना रहेगा, जबकि न्यूनतम सात से 12 डिग्री के बीच रहेगा.
दार्जिलिंग में तापमान 3.8 डिग्री
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल की सबसे शीतलतम जगह दार्जिलिंग रहा है. यहां का तापमान 3.8 डिग्री था. इसके अलावा बागडोगरा का तापमान 8.8 डिग्री, कूचबिहार का 9.1, बांकुड़ा का 10 डिग्री, मुर्शिदाबाद जिले के बरहमपुर का 10, दक्षिण 24 परगना जिले के बशीरहाट में 9.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
इसी जिले के कैनिंग का 10.6 डिग्री , डायमंड हार्बर का 12.2 , दीघा का 10.2, कृष्णानगर का 10.4, मेदिनीपुर का 10.7, पुरुलिया का 7.6 डिग्री, शांतिनिकेतन का 10 और हावड़ा जिले के उलूबेड़िया का 11 डिग्री तापमान था.

Next Article

Exit mobile version