हावड़ा : ग्रामीणों के खाते में अचानक आये हजारों रुपये

शुक्रवार को दोपहर के बाद खातों में आये रुपये शनिवार को भी जारी रहा रुपये आने का क्रम एडीएम ने कहा, घटना सही, सोमवार को होगी जांच हावड़ा : ग्रामीण हावड़ा के जयपुर में घोड़ाबेड़िया- चितनान ग्राम पंचायत के अंतर्गत आनेवाले कुछ गांवों में ग्रामीणों के बैंक खाते में अचानक हजारों रुपये जमा होने की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 24, 2018 12:40 AM
  • शुक्रवार को दोपहर के बाद खातों में आये रुपये
  • शनिवार को भी जारी रहा रुपये आने का क्रम
  • एडीएम ने कहा, घटना सही, सोमवार को होगी जांच
हावड़ा : ग्रामीण हावड़ा के जयपुर में घोड़ाबेड़िया- चितनान ग्राम पंचायत के अंतर्गत आनेवाले कुछ गांवों में ग्रामीणों के बैंक खाते में अचानक हजारों रुपये जमा होने की सूचना मोबाइल के जरिये मिलते ही अफरा-तफरी मच गयी.
ग्रामीणों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा लेकिन उन्हें इस बात की भी बेचैनी होने लगी कि आखिर ये रुपये कहां से उनके खाते में जमा हो गये.
पांच हजार से लेकर लाखों रुपये उनके खाते में जमा हो गये. शुक्रवार दोपहर से शनिवार तक मैसेज आने का सिलसिला जारी रहा. एडीएम (पंचायत) शंकर प्रसाद पाल ने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है. इलाहाबाद बैंक के खाता धारकों के अलावा और भी कई बैंकों के खाता धारकों के अकाउंट में रुपये जमा होने का मैसेज मिला है. सोमवार बैंक मैनेजर से बात करेंगे आैर घटना की जानकारी लेंगे.
घोड़ाबेड़िया- चितनान ग्राम पंचायत की प्रधान साबिना मल्लिक के पति बापी मल्लिक ने बताया कि यह सही है कि कई ग्रामीणों के खाते में रुपये जमा होने की सूचना मिली है, लेकिन यह कितना सही है, इसका खुलासा बैंक खुलने के बाद ही चलेगा. शनिवार को बैंक बंद होने के कारण इलाके के विभिन्न साइबर कैफे में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Next Article

Exit mobile version